Loading election data...

समस्तीपुर : पुपरी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 20 लोग बहे, 15 लोगों को निकाला गया, पांच अब भी लापता

सीतामढ़ी / पुपरी : नानपुर-पुपरी पथ में बहेड़ा जाहिदपुर के पास गुरुवार की देर शाम यात्रियों से भरी नाव पलटने से 20 लोग बाढ़ के पानी में बह गये. सूचना मिलते ही प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 15 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिन्हें इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 9:43 PM

सीतामढ़ी / पुपरी : नानपुर-पुपरी पथ में बहेड़ा जाहिदपुर के पास गुरुवार की देर शाम यात्रियों से भरी नाव पलटने से 20 लोग बाढ़ के पानी में बह गये. सूचना मिलते ही प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 15 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिन्हें इलाज के लिए नानपुर पीएचसी में भरती कराया गया है. शेष पांच लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाव पर कितने लोग सवार थे. पुपरी के एसडीओ किशोर कुमार व नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है.

बताया जाता है कि पुपरी-नानपुर पथ बहेड़ा जाहिदपुर गांव के पास बह गया है. यहां के लोग अभी नाव से आवागमन कर रहे है. गुरुवार की शाम नाव पर 20 से अधिक लोग सवार होकर पुपरी से बहेड़ा जाहिदपुर की ओर जा रहे थे. इनमें अधिकतर महिला व बच्चे थे. इसी बीच अचानक पानी के तेज बहाव में नाव पलट गयी और नाव पर सवार सभी लोग बह गये. इसके बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोग पानी में डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे. प्रशासन को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीओ किशोर कुमार के नेतृत्व में पुपरी थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा व नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत प्रशासनिक तंत्र मौके पर पहुंच गया. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी तुरंत पहुंच गयी. इसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पानी में बह रहे 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.

सुरक्षित बचाये गये लोग

1. धीरज कुमार, 19 वर्ष पिता-जितेंद्र साह, पतनुक्का.

2. आयेशा खातून, 19 माह, पिता- नौशाद अली,पतनुक्का.

3. रानी देवी 25 वर्ष, पति रामजस राम, बहेरा.

4. पवन कुमार, 5 वर्ष, पिता- राम जस राम बहेरा.

5. संजू देवी 25 वर्ष, पति -राम जस महतो, बहेरा.

6. दीपक कुमार 3 माह, पिता-रामजी महतो, बघारी.

7. राजा राम साह, 62 वर्ष, पिता -राम चंद्र साह,पतनुकका.

8. सविता देवी, 22 वर्ष ,पति -विजय ठाकुर, कोइली.

9. सुनीता देवी, 38 वर्ष, पति -राजा राम साह, पतक्का.

10. माला देवी, 23 वर्ष, पति -जितेंद्र साह पतनुक्का.

11. कुदरती खातून 23 वर्ष, पति -नौशाद अली, सिरसी.

12. सगीरा खातून, 23 वर्ष, पति -सगीर अंसारी,सिरसी

13. रोशन कुमार, 6 वर्ष, पिता -विजय ठाकुर, कोइली.

14. राधिका देवी, 70 वर्ष, पति-मोहित राम, बहेरा.

15. सोनावती देवी, 50 वर्ष, पति-झपसी महतो,बघा.

Next Article

Exit mobile version