17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के कर्मियों में उबाल

आक्रोश. समस्तीपुर के पेशकार की मुजफ्फरपुर में हत्या बिहार सरकार से कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग समस्तीपुर : अपने घर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर कोर्ट आने के क्रम में स्थानीय पेशकार अब्दुल्ल जावेद अख्तर की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिये जाने से कोर्टकर्मियों में उबाल आ […]

आक्रोश. समस्तीपुर के पेशकार की मुजफ्फरपुर में हत्या

बिहार सरकार से कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग
समस्तीपुर : अपने घर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर कोर्ट आने के क्रम में स्थानीय पेशकार अब्दुल्ल जावेद अख्तर की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिये जाने से कोर्टकर्मियों में उबाल आ गया. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर घटना पर गहरा रोष जताया. लंच के बाद कोर्ट परिसर में एकत्र होकर कर्मियों ने अपने मृत सहकर्मी को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह, रवि शेखर मिश्र, ओम कुमार झा, अनंत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, तारणी प्रसाद, रोशन कुमार आदि ने दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही बिहार सरकार से कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की आवश्यकता जतायी. स्व. अख्तर की हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. बता दें कि पेशकार स्व. अख्तर स्थानीय व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी के न्यायालय में गत 25 नवंबर 16 से पेशकार के रूप में कार्यरत थे. इस कोर्ट में फौजदारी से संबंधित मामलों की सुनवाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें