समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पिछले 35 दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है. वैक्सीन नहीं होने से प्रत्येक दिन कई मरीज बिना इलाज कराये अस्पताल से लौट रहे हैं. इमरजेंसी समेत विभागों में कुत्ता काटने पर पड़ने वाली सूई नहीं है का बोर्ड लगा है. मरीजों के पूछे जाने पर कर्मी बोर्ड लगा है कहकर झुंझला उठते हैं. जिले के अनुमंडल व प्रखंड अस्पतालों का भी हाल कुछ ऐसा ही है. प्रखंड व अनुमंडल अस्पताल से मरीज को यह कहकर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जाता है
कि वहां वैक्सीन मिल जायेगी, लेकिन जब मरीज यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें निराशा हाथ लगती है. दूसरे दिन होने वाली परेशानी से बचने के लिए लोग बाजार से वैक्सीन खरीदने को विवश हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए विरनामा तुला से आये रमेश महतो सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लेने आये थे. लेकिन, वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें प्राइवेट अस्पताल से वैक्सीन लेने की बात कहकर लौटा दिया गया.