बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
मोहिउद्दीननगर : बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव में रविवार की रात भोला चौधरी के पुत्र अमित कुमार चौधरी को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है़ गोली से जख्मी युवक का इलाज पटना के निजी क्लिनिक में करायी जा रहा है़ […]
मोहिउद्दीननगर : बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव में रविवार की रात भोला चौधरी के पुत्र अमित कुमार चौधरी को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है़ गोली से जख्मी युवक का इलाज पटना के निजी क्लिनिक में करायी जा रहा है़ पुलिस घटना की पड़ताल व जख्मी के फर्द बयान के लिये पटना गयी है़ घटना को लेकर जख्मी के पिता ने थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां को बताया कि रविवार की संध्या उसके पुत्र पास के सिंवैसिंगपुर चौक से अपनी बाइक से घर लौटकर दरवाजे पर खाट पर सो रहा था़
इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी युवक पूरब की ओर से आये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. युवक को कमर के नीचे गोली लगी है़ गोलीबारी की घटना के बाद परिवार के लोग शोर मचाने लगे. इसे सुन आसपास के लोग वहां दौड़ कर आ गये. आनन-फानन में जख्मी को शाहपुर पटोरी के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिये ले गये. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए डॉक्टर ने जख्मी को पटना रेफर कर दिया़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है़ वहीं गोली से हुए घायल के फर्द बयान को लेकर पुलिस की टीम पटना गयी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता जख्मी के फर्द बयान के बाद ही चल सकेगा़