स्लूइस गेट से दो स्थानों पर रिसाव, बाढ़पीड़ित परेशान
समस्तीपुर : जिले से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक नदी के सोमनाहा और रामचंद्री स्लूइस गेट से रिसाव हो रहा है. इससे आसपास के गांवों में रहनेवाले लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों के बीच दाना- पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बीच […]
समस्तीपुर : जिले से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक नदी के सोमनाहा और रामचंद्री स्लूइस गेट से रिसाव हो रहा है. इससे आसपास के गांवों में रहनेवाले लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों के बीच दाना- पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बीच जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डाॅ अरुण कुमार सिंह ने शिवाजीनगर समेत जिले के बाढ़ग्रस्त कई इलाकों का दौरा कर बांध की स्थिति का जायजा लिया.
साथ ही सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये. डीएम प्रणव कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन समेत अनुमंडल पदाधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर बाढ़पीड़ितों का हाल जाना. उन्हें सरकार की ओर से उपलब्ध
स्लूइस गेट से…
करायी जानेवाली राहत सामग्री को पहुंचाने का भरोसा दिया. इधर, जानकारी मिली है कि आपदा विभाग के पास अब तक राहत सामग्री उपलब्ध ही नहीं हैं. खास कर चूड़ा गुड़. क्योंकि इसकी खरीद के लिए अब तक प्रशासनिक महकमा मूल्य निर्धारण तक नहीं करा पाया है. वैसे मूल्य को लेकर निविदा निकाले जाने की बात प्रशासनिक स्तर पर कही जा रही है. आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम तक इस बाबत सदर एसडीओ को निर्देश दे दिया जायेगा़ बताते चलें कि बूढ़ी गंडक के जल स्तर में बढ़ोतरी सोमवार को भी जारी रही़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 24 घंटे में समस्तीपुर रेलपुल के पास जल स्तर में 50सेमी बढ़ोतरी दर्ज हुई है़ वहीं गंगा का जल स्तर भी सरारी घाट में बढ रहा है़ इधर, समस्तीपुर रेलपुल के पास गंडक के बढ़ने के कारण रेल पुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है़