गंडक रेल पुल पर बढ़ा खतरा, समस्तीपुर-हायाघाट के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद

समस्तीपुर :शहर के बीच स्थित गंडक रेल पुल पर बुधवार की रात बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर से हायाघाट के बीच ट्रेनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. वहीं, इससे शहर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 11:26 PM

समस्तीपुर :शहर के बीच स्थित गंडक रेल पुल पर बुधवार की रात बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर से हायाघाट के बीच ट्रेनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. वहीं, इससे शहर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोगों की धड़कनें बढ़ गयी हैं. रेलवे के आला अधिकारी गंडक रेल पुल पर कैंप कर रहे हैं. इस पुल पर पानी गाटर को छूने लगा है. इससे पहले शनिवार से हायाघाट में रेल पुल पर जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण समस्तीपुर दरभंगा खंड पर परिचालन बंद चल रहा है. इसके बाद से समस्तीपुर से हायाघाट के बीच एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. लेकिन, बुधवार की रात गंडक रेल पुल पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण अब समस्तीपुर से हायाघाट के बीच भी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संभावित खतरे को देख परिचालन बंद करने का निर्णय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version