19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई घर तैयार, होगी जांच

एमडीएम. समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय में बनना है केंद्रीकृत रसोई घर समस्तीपुर : केंद्रीकृत रसोईघर से जिले के सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत गरम व पौष्टिक भोजन मिल सकेगा. केंद्रीकृत रसोईघर समस्तीपुर के मगरदही रोड, दलसिंहसराय के पगड़ा व रोसड़ा में बनकर तैयार है. एमडीएम निदेशक के निर्देश पर […]

एमडीएम. समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय में बनना है केंद्रीकृत रसोई घर

समस्तीपुर : केंद्रीकृत रसोईघर से जिले के सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत गरम व पौष्टिक भोजन मिल सकेगा. केंद्रीकृत रसोईघर समस्तीपुर के मगरदही रोड, दलसिंहसराय के पगड़ा व रोसड़ा में बनकर तैयार है. एमडीएम निदेशक के निर्देश पर डीपीओ एमडीएम अवधेश प्रसाद सिंह ने गठित चार सदस्यीय समिति के सदस्यों को पत्र भेज केंद्रीकृत रसोईघर का एनआइटी मानक के अनुसार जांच कर प्रतिवेदन देने का आग्रह किया है.
बता दें कि पूर्व में जांच के लिए भी समिति गठित की गयी थी, लेकिन गठित समिति में कोई तकनीकी पदाधिकारी नहीं होने के कारण उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए गठित समिति को रद्द कर अब चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें डीइओ, वरीय उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग के अवकाश रक्षित पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी व बीइपी के सहायक अभियंता शामिल हैं. बता दें कि केंद्रीकृत रसोईघर से स्कूलों में मध्याह्न भोजन पकाने व परोसने में लगने वाले समय की बचत होगी, जिसका सदुपयोग बच्चों की शिक्षा में होगा. इसका संचालन होने से शिक्षक भी चिंता से मुक्त होंगे.
29 बिंदुओं पर होगी जांच : जिले में बने केंद्रीकृत रसोईघर की जांच गठित समिति के द्वारा 29 बिंदुओं पर होगी. एमडीएम निदेशक ने इसके लिए एनआइटी मानक के अनुसार जांच प्रपत्र भी उपलब्ध कराया है़ इसमें भोजन बनाने से संबंधित उपकरण, भवन का एरिया आदि शामिल है़ं बता दें कि जिले के 2559 विद्यालयों में एमडीएम का संचालन किया जा रहा है़ फिलवक्त जिले के 103 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित है़ वहीं 741603 नामांकित बच्चों में से 454901 बच्चे प्रतिदिन एमडीएम से लाभान्वित हो रहे हैं.
प्रखंडवार लाभान्वित बच्चों की संख्या
प्रखंड स्कूलों की संख्या कुल नामांकन औसत लाभान्वित बच्चे
बिथान 98 31525 20453
दलसिंहसराय 120 33900 22167
हसनपुर 121 39566 26456
समस्तीपुर 183 48317 28013
कल्याणपुर 191 53505 31348
खानपुर 131 36605 24050
मोहनपुर 60 18592 11470
मोहिउद्दीननगर 120 30656 18554
पटोरी 121 31488 20231
पूसा 89 19661 12007
रोसड़ा 120 37562 21281
सरायरंजन 159 42929 26070
शिवाजीनगर 125 38380 22592
सिंघिया 134 40689 26389
ताजपुर 108 25802 15602
मोरवा 114 31605 18159
उजियारपुर 189 46170 30114
वारिसनगर 138 38020 22957
विभूतिपुर 201 67079 38562
विद्यापतिनगर 100 29552 18428
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक के पत्र में कहा गया है कि नेशनल सर्वे के अनुसार नामांकित 70 प्रतिशत बच्चों में आयरन की कमी, 57 प्रतिशत में विटामिन ए की कमी व 85 प्रतिशत बच्चों में आयोडिन की कमी है. महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार, खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण विभाग भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से खाद्य तेल, फल, पत्तेदार सब्जी अन्य पोषक तत्वों से युक्त सामग्री उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें