गड्ढे से मिली सिरविहीन लाश

हड़कंप. हसनपुर के बेलौनघाट से खोद कर पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलोन गांव में बांध किनारे एक माह से लापता बच्चे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया. लेकिन, शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 7:50 AM

हड़कंप. हसनपुर के बेलौनघाट से खोद कर पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव

समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलोन गांव में बांध किनारे एक माह से लापता बच्चे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया. लेकिन, शव के सड़ जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर परीक्षण के लिय डीएमसीएच रेफर कर दिया.
एक माह पूर्व बेलोन गांव के भकौल यादव ने अपने तीन वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. 23 अगस्त को उन्होंने थाना में बच्चे को नदी में डूबाकर हत्या कर शव लापता कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधान कर ही रही थी कि शनिवार की सुबह बेलोन गांव बांध के किनारे गढ्ढे में शव होने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गढ्ढा खुदा हुआ था और उसमें एक बच्चे का शव पड़ा हुआ था.
बच्चा मिट्टी से सना ब्लू रंग का पैंट व हरे रंग का शर्ट पहने हुए था. प्राथमिकी में इसी रंग के शर्ट और पैंट का जिक्र था. परिजनों ने भी बताया कि शव गौतम का ही है. हालांकि, शव के सड़ जाने के कारण सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीएमसीएच से रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
शव मिलते ही मचा कोहराम : बच्चे का शव मिलते ही मुहल्ले के लोग उसे देखने के लिए पहुंचने लगे. उसके पिता भकौल यादव समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया. अभी तक परिवार के लोग हत्या का अंदेशा लगा रहे थे. लेकिन, उनको लग रहा था कि कहीं उनका बेटा गौतम वापस लौट जाय. शनिवार की सुबह जब बच्चे की लाश मिलने की खबर मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
एक माह से था लापता
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
शव की हालत बदतर देख डॉक्टर ने किया डीएमसीएच रेफर
परिजनों ने शव को पहचानने का किया दावा

Next Article

Exit mobile version