पार्किंग की समस्या ने लगाया सड़कों पर ब्रेक
समस्तीपुर : प्रभात खबर कार्यालय रविवार को शहर के लोगों की बैठक हुयी. इसमें शहर से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुयी. लेकिन सभी इस पर एक मत हुए कि शहर में अगर पार्किंग की उचित व्यवस्था होती तो जाम की समस्या से भी निजात मिलता. वही भोला टॉकिज गुमटी केनिकट ओवर ब्रिज निर्माण की […]
समस्तीपुर : प्रभात खबर कार्यालय रविवार को शहर के लोगों की बैठक हुयी. इसमें शहर से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुयी. लेकिन सभी इस पर एक मत हुए कि शहर में अगर पार्किंग की उचित व्यवस्था होती तो जाम की समस्या से भी निजात मिलता.
वही भोला टॉकिज गुमटी केनिकट ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग भी जनप्रतिनिधियों से की गयी ताकि ताजपुर रोड में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.