धर्मपुर में बस मालिक से मांगी रंगदारी, लूटपाट
समस्तीपुर : नगर थाना में दादपुर निवासी राजू राय ने रंगदारी मांगने व विरोध करने पर मारपीट कर दो हजार नकदी व 30 हजार मूल्य का चेन छिनतई कर लेने की शिकायत की है. राजू के अनुसार वे मजहर इमाम के बस की देखभाल करते हैं. शनिवार की दोपहर वे बस स्टैंड से बस लेकर […]
समस्तीपुर : नगर थाना में दादपुर निवासी राजू राय ने रंगदारी मांगने व विरोध करने पर मारपीट कर दो हजार नकदी व 30 हजार मूल्य का चेन छिनतई कर लेने की शिकायत की है. राजू के अनुसार वे मजहर इमाम के बस की देखभाल करते हैं.
शनिवार की दोपहर वे बस स्टैंड से बस लेकर निकले. बस में उनके मालिक अजहर इमाम भी थे. धर्मपुर के पास एक बाइक पर सवार मुज़फ्फर इमाम व असद रजा सिद्दीकी उर्फ जस्सू व उसके एक अन्य साथी ने बस को घेर लिया. सभी हथियार से लैस थे . उनलोगों ने बस मालिक मजहर इमाम को बस से खींचकर नीचे उतार लिया व बस चलाने के बदले 10 हजार रंगदारी प्रति माह देने को कहा. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
जब राजू व अजहर ने उसका विरोध किया तो उनलोगों ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी. साथ ही राजू के पास से कैश 2 हजार व अजहर के गले से 30 हजार मूल्य का चेन छीन लिया. जब शोर सुनकर स्थानीय लोग जुटे तो मौके से दिनों फरार हो गये. राजू ने घटना के पीछे पूर्व में विवाद के बाद कोर्ट में फजल अहमद व उनके भाई अधिवक्ता मजहर इमाम पर हत्या की साजिस रचने पर अभियोग दायर किया था. नगर थानाध्यक्ष एच. एन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.