पिस्तौल के बल पर महिला से दुष्कर्म

रोसड़ा : पिस्तौल के बल पर एक महिला संग जबरन दुष्कर्म कर एक लाख रुपये लूटे जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. दुष्कर्म के बाद लूट की यह वारदात अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र केराई मजकोठी गांव में होना बताया गया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब लोकल पुलिस द्वारा शिकायत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:09 AM
रोसड़ा : पिस्तौल के बल पर एक महिला संग जबरन दुष्कर्म कर एक लाख रुपये लूटे जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. दुष्कर्म के बाद लूट की यह वारदात अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र केराई मजकोठी गांव में होना बताया गया है.
यह मामला तब उजागर हुआ जब लोकल पुलिस द्वारा शिकायत नहीं सुने जाने पर पीड़िता ने रोसड़ा एसीजेएम चतुर्थ के कोर्ट में मामला दायर कर दी. दायर मामले (694/17) में पीड़िता ने कहा है कि बीते 20 अगस्त की रात वह अपने घर में पति व बच्चों के साथ सोई हुई थी. तभी केराई मजकोठी निवासी कारी सिंह का पुत्र संतोष कुमार एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर में घुसकर पति को पिस्तौल सटा कर जान मारने की धमकी देने लगा. फिर उसे संतोष कुमार जबरन उठा कर घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में ले गया. स्कार्पियो में ही आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. चीख पुकार सुनकर जब आस पड़ोस के लोग बचाने पहुंचे तो आरोपी ने पिस्तौल तान कर सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा. पिस्तौल देख जान के डर से सभी अलग हट गये.
आस पड़ोस के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने की बात कहे जाने पर आरोपी वहां से भाग निकला. इस बीच दूसरा आरोपी उसके घर में रखा एक लाख पांच हजार रु पये भी लूट कर भाग गया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गांव का ही होने की वजह से ग्रामीण लोगों ने लोकलाज के चलते पंचायती कर कांड का निपटारा करने की बात कहने लगे. परंतु आरोपी पंचायती की बात मानने से साफ इनकार कर गया. पीड़िता ने कहा है कि घटना की लिखित शिकायत करने बीते 23 अगस्त को जब वह विभूतिपुर थाने गई तो पुलिस नें एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. तब जाकर वह कोर्ट में मामला दायर किया.

Next Article

Exit mobile version