समस्तीपुर : रेल पुलिस ने जंकशन पहुंची जनसाधारण ट्रेन से शुक्रवार की रात 14 बोतल शराब जब्त की है. इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल डीएसपी स्मिता सुमन के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार से चलकर सहरसा जा रही उक्त ट्रेन जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर प्लेस हुई थी. टीम को ट्रेन के एक कोच में एक संदिग्ध झोला मिला. उसे खोलकर देखा तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं. झोला किसका है, इसके बारे में यात्रियों से पूछताछ भी की गयी. लेकिन तस्कर का पता नहीं चल सका. बताया जा रहा है जवानों को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया था. शराब से भरे उक्त झोले को थाना ले आया गया. जहां हरियाणा निर्मित कुल 14 बोतल शराब मिली.