समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारियों ने शनिवार को रामकृष्णपुर स्थित संचालक का घर घेर लिया. घर की महिलाओं को बंधक बना कर भारी विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को भांप कर आसपास के प्रबुद्ध लोगों व जनप्रतिनिधियों ने वाकया समझ कर लोगों को संचालक की […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारियों ने शनिवार को रामकृष्णपुर स्थित संचालक का घर घेर लिया. घर की महिलाओं को बंधक बना कर भारी विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को भांप कर आसपास के प्रबुद्ध लोगों व जनप्रतिनिधियों ने वाकया समझ कर लोगों को संचालक की खोज करने व उससे बातचीत कर रुपये वापसी कराने की दिशा में भरसक कदम उठाने का भरोसा देकर समझाने में सफलता हासिल की. तब जाकर संचालक के घर के अंदर बंद महिलाओं को छोड़ कर खाताधारी वापस लौट आये. संचालक के घर पर पहुंचे
खाताधारी उदय कुमार ने बताया कि उनका लाखों रुपये इस ग्राहक सेवा केंद्र में फंसा हुआ है. इसी तरह विशनपुर की शैल देवी, रिंकू देवी, शोभा देवी, मोनकिया देवी, राम सागर राम, अनिल सहनी, सरिता देवी, सोनिया देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि उनके खाते इस ग्राहक सेवा केंद्र में संचालित हैं. इंदिरा आवास, बच्चों को स्कूल से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के अलावा अन्य सभी प्रकार के लेनदेन इसी खाते के भरोसे थे. करीब 11 हजार खाताधारी हैं.
जिनके करीब तीन करोड़ रुपये लेकर संचालक पिछले तीन महीने से फरार है. रुपये डूबता हुआ देख कर लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि उसका घर रामकृष्णपुर है. जब वे अपने पैसे की वापसी की ख्वाहिश से उनके घर पहुंचे तो संचालक नहीं मिला. फोन करने पर बात नहीं होती है. ऐसे में उनके लाखों रुपये डूब रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि पैसा नहीं मिला तो वे प्रशासन को घेर कर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटेंगे.
एसबीआइ की हो रही किरकिरी : संचालक के घर पहुंचे खाताधारी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने एसबीआइ का नाम देखकर ही यहां खाता खुलवाने की हिम्मत की थी. जब रुपये जमा हुआ तो आज अपने ही पैसे के लिए लाले हैं. आखिर इस केंद्र के संचालन के लिए नाम तो एसबीआइ ने ही लगाने की अनुमति दी. इसलिए एसबीआइ की भी जिम्मेदारी है कि उनके डूबे रुपये वापस कराने में मदद करे, लेकिन कोई रुचि नहीं ले रहा है.
29 जुलाई की शाम भाग निकला था संचालक
ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़े ग्राहकों ने गत 29 जुलाई की शाम फरार संचालक को विशनपुर चौक के निकट घेर लिया था. सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू कर किया. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक राज कुमार फरार हो गया. इसके बाद केंद्र से जुड़े खाताधारी लगातार इसकी टोह लेने में जुटे हैं. उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है. इससे ग्राहकों को जमा पूंजी डूबने का भय गहराता जा रहा है.
ढाई वर्ष पूर्व खुला था केंद्र
खाताधारियों का कहना है कि करीब ढाई वर्ष विशनपुर चौक से सटे दलसिंहसराय जाने वाली सड़क के किनारे एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया था. इसमें राज कुमार प्रमुख भूमिका में थे, जबकि विशनपुर की महिला कर्मचारी समेत दो अन्य लोग कर्मी की भूमिका निभाते थे. बीते कुछ दिनों से केंद्र बंद है. इसके करीब एक हजार खाताधारक अपने रुपये को लेकर चिंतित थे. बताया जा रहा है कि ग्राहकों की रकम करीब तीन करोड़ के आसपास होगी.