छात्रों व अभिभावकों ने की गणेश की पूजा व महाआरती

समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ प्लस टू विद्यालय में उत्सवी माहौल रहा. मौका था स्कूल की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव का. रविवार का दिन होने के बावजूद सुबह से ही छात्र और उनके अभिभावकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. गं गणपतये नमो नम: मंत्र उच्चारण के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:35 AM
समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ प्लस टू विद्यालय में उत्सवी माहौल रहा. मौका था स्कूल की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव का. रविवार का दिन होने के बावजूद सुबह से ही छात्र और उनके अभिभावकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. गं गणपतये नमो नम: मंत्र उच्चारण के बीच शिक्षक, छात्र व अभिभावकों ने एक साथ विघ्नहर्ता गणेश की पूजा महाअारती की. जल, दूभी से उनका अभिषेक किया. तिलक लगाकर मंगल आशीष मांगे. इसके बाद भंडारा शुरू हुआ. इसमें खीर और मोदक का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. अभिभावक, बच्चों व शिक्षकों ने एक साथ महाप्रसाद ग्रहण किया
साधना देवी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज ठाकुर व प्राचार्या मीनाक्षी ठाकुर की अगुवाई में स्कूल के मैनेजर अमित कुमार, संजय सिंह, संजीव सिंह, शिक्षिका कविता रानी, फूलकांत सुमन, प्रियरंजन कुमार, बीएम पाठक, वीरेंद्र कुमार, गणेश कुमार, नीरज झा, नीलम वर्मा, अरमेश ठाकुर, प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार ठाकुर पिक्कू, मुकेश कुमार, कुमारी तनुजा, निखिलेश कुमार मिंटू, जयकांत पांडेय आदि ने महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभायी. प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी गणेश महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ साथ इस बार अभिभावकों की भागीदारी के लिए पूजा के दसवें दिन गणेश महोत्सव का आयोजन रखा गया था.
छात्राओं ने बनायी रंगोली
गणेश महोत्सव के मौके पर विद्यालय की छात्रा जया कुमारी, आरती कुमारी, आकृति कुमारी, निधि कुमारी, रितु कुमारी व शिवांगी कुमारी ने मैदान के बीचों-बीच आकर्षक रंगोली तैयार की. महोत्सव में आने वाले अभिभावकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना रहा. प्राचार्या ने कहा है कि बाल दिवस के मौके पर रंगोली टीम में शामिल सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version