तराई व मैदानी इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश

समस्तीपुर : अगले कुछ दिनों में तराई व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. डाॅ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि इस दौरान हल्के व मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:45 AM

समस्तीपुर : अगले कुछ दिनों में तराई व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. डाॅ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि इस दौरान हल्के व मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बनी रहेगी.

आठ सितंबर से कहीं कहीं पछिया हवा की बयार बहेगी.
मौसम वैज्ञानिकों ने इस दौरान किसानों को खेतीबाड़ी की टिप्स बताते हुए धान की फसल जो कल्ले बनने की अवस्था में हो, में 30 किलोग्राम नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करने को कहा है. अगात बोयी गयी धान की फसल जो बाली निकलने की अवस्था में आ गयी हो, में 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करने को कहा. फसल में ब्राउन प्लांट होपर कीट यह मच्छरनुमा कीट पौधा की पत्तियों व तने से रस चुसता है. इससे पत्तियां सुखी हुई तथा भुरे रंग की हो जाती है.
प्रारंभ में यह एक स्थान में रहते हैं जो बाद में सारे खेत में फैल जाते हैं एवं कभी-कभी यह सारी फसल को नष्ट कर देती है. मूली की अगात बुआई के लिए पूसा चेतकी, पूसा देशी, पूसा हिमानी, जाैनपुरी जापानी सफेद, पूसा रश्मि, जापानी सफेद, पंजाब सफेद, अर्का निशातं आदि प्रभेदों की बुआई करें. बाढ़ के तुरंत बाद सभी पशुओं में ऑक्सीक्लोजानाइड एवं लेवामिजोल की दवा 100 एमएल जरूर पिलायें.

Next Article

Exit mobile version