1051 बच्चों को नामांकन के लिये विद्यालय आवंटित

शिक्षा भवन स्थित डीईओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने आरटीई के तहत हो रहे नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:30 PM

समस्तीपुर : शिक्षा भवन स्थित डीईओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने आरटीई के तहत हो रहे नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया किया शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी)ज्ञानदीप पोर्टल पर एक जून से एक जुलाई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही थी.मालूम हो कि निजी विद्यालय में पहली कक्षा में कुल उपलब्ध सीट का 25 फीसदी नामांकन उक्त कानून के तहत निजी स्कूलों को लेना है. के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में 25 प्रतिशत कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का वर्ष 2024-25 के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों द्वारा किये गये ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात 1051 बच्चों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत विद्यालय का आवंटन किया गया. आवंटित बच्चों की सूची सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व निजी विद्यालय को भेजी जा रही है. पोर्टल द्वारा ही बच्चों को उनके विद्यालय आवंटन से संबंधित सूचना उनके अभिभावक के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दिया जा रहा है. तत्पश्चात् संबंधित बच्चों का नामांकन आवंटित विद्यालय में किया जाएगा. विदित हो कि ज्ञानदीप पोर्टल पर एक जून से एक जुलाई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही थी. मालूम हो कि निजी विद्यालय में पहली कक्षा में कुल उपलब्ध सीट का 25 फीसदी नामांकन उक्त कानून के तहत निजी स्कूलों को लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version