माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर अलर्ट
समस्तीपुर : माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. माओवादी आगामी 21 से 28 तक यह सप्ताह मनायेंगे. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को पत्र भेज कर सजग रहने की हिदायत दी है. इसमें कहा गया है कि माओवादी अपने स्थापना सप्ताह […]
समस्तीपुर : माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. माओवादी आगामी 21 से 28 तक यह सप्ताह मनायेंगे. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को पत्र भेज कर सजग रहने की हिदायत दी है.
इसमें कहा गया है कि माओवादी अपने स्थापना सप्ताह के मौके पर सरकारी संपत्तियों को निशाना बना सकते हैं.
सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा, बैंक, रेलवे स्टेशन, जेल, न्यायालय परिसर, मोबाइल टावरों पर पैनी नजर रखे जाने को कहा है. इसके अलावा ठेकेदारों के निर्माण का बेस कैंप की सुरक्षा भी कड़ी करने को कहा है. एसपी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इसका खास ख्याल रखेंगे.