नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड का नहीं हो सका ट्रायल
समस्तीपुर. फीट नहीं मिलने की वजह से बहुचर्चित नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड का ट्रायल रविवार को नहीं हो सका. समस्तीपुर रेलमंडल ने इस खंड पर मालगाड़ी दौड़ाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. लेकिन, पीडब्ल्यूआइ ने ट्रैक की स्थिति को दखते हुए उसे फीट करार नहीं दिया. इसमें अभी एक से दो दिन का समय लगेगा. […]
समस्तीपुर. फीट नहीं मिलने की वजह से बहुचर्चित नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड का ट्रायल रविवार को नहीं हो सका. समस्तीपुर रेलमंडल ने इस खंड पर मालगाड़ी दौड़ाने की पूरी तैयारी कर रखी थी.
लेकिन, पीडब्ल्यूआइ ने ट्रैक की स्थिति को दखते हुए उसे फीट करार नहीं दिया. इसमें अभी एक से दो दिन का समय लगेगा. फीट मिलने पर पहले लाइन पर ट्रायल लिया जायेगा. इसमें सब कुछ सही मिलने पर ही ट्रेनों का पुन: परिचालन शुरू होगा. बाढ़ के कारण नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर 13 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. बाढ़ के पानी के कारण खंड पर रेल लाइन काफी ज्यादा ध्वस्त हो गयी थी. पानी घटने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया. मंडल के डीआरएम आरके जैन लगातार यहां कार्य की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जल्द इस खंड पर परिचालन शुरू हो सके. रेल लाइन पर परिचालन बंद होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्गों से, रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट चल रहीहैं.