बिहार : समस्तीपुर में नपं के पूर्व अध्यक्ष से 50 लाख व कपड़ा व्यवसायी से मांगी 30 लाख रंगदारी

समस्तीपुर : बिहारमें समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुशील सुरेका ओर कपड़ा व्यवसायी विजय पोदार से मोबाइल पर क्रमशः 50 लाख ओर 30 लाख रंगदारी मांगी है. इस संबंध में पीड़ितों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें कुख्यात अपराधी पप्पु चौधरी और डब्लू झा समेत 3 को आरोपित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 12:38 PM

समस्तीपुर : बिहारमें समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुशील सुरेका ओर कपड़ा व्यवसायी विजय पोदार से मोबाइल पर क्रमशः 50 लाख ओर 30 लाख रंगदारी मांगी है. इस संबंध में पीड़ितों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें कुख्यात अपराधी पप्पु चौधरी और डब्लू झा समेत 3 को आरोपित किया गया है. घटना के बाद सेव्यवसायी दहशत में है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि व्यवसायियों से 30 अगस्त को रंगदारी मांगी गयी है, लेकिन एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी पुलिस अपनी सारी कोशिश अपराधियों को पकड़ने के बजाय मामले को दबाने मेंलगीदिख रही है. हालांकि एसपी दीपक रंजन ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. बता दें कि नामजद दोनों अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट और रंगदारी के मामले जिले की विभिन्न थानों में दर्ज है और दोनों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें…बिहार : RJD विधायक से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

Next Article

Exit mobile version