बंधन बैंक के प्रबंधक से लूट मामले में दो गिरफ्तार
सफलता.12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया मामले का खुलासा समस्तीपुर : बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह से हुए लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार और लूटी गयी 1.10 लाख रुपये में से 40 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार […]
सफलता.12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया मामले का खुलासा
समस्तीपुर : बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह से हुए लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार और लूटी गयी 1.10 लाख रुपये में से 40 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी अजय राय व नगर थाना के चीनी मिल चौक का लक्ष्मी महतो ने अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
घटना के महज 12 घंटे के अंदर इस घटना में गिरफ्तारी और लूट कांड का उद्भेदन करने से घटना में शामिल अपराधियों के हौसले पस्त हो गये हैं.
अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें मथुरापुर ओपी अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, कल्याणपुर थानाध्यक्ष अमजद अली, खानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत व डीआइयू की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों शामिल किया गया.
टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर लूटी गयी बैग समेत 40 हजार रुपये नकद एवं लूट कांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक, मोबाइल, कागजात समेत अन्य सामग्रियों को बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी पिस्टल, देसी दो नाली पिस्टल, दो लोडेड मैग्जीन, 6 कारतूस जब्त किया है. एसपी ने कहा कि लूटी गयी रकम के बाकी पैसों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. इसके साथ ही दो और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है.
हथियार के साथ 40 हजार रुपये भी बरामद
कर्मी ने ही निभायी लाइनर की भूमिका: बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार सिंह से लूटपाट की घटना यूं ही नहीं हुई. सदर डीएसपी मो. तनवीर की मानें तो इस पूरे मामले में बैंक के ही एक कर्मी ने लाइनर की भूमिका निभायी है. हालांकि अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन लगातार उसकी टोह ली जा रही है. इसके बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा. डीएसपी का मानना यह भी है कि लूटी गयी रकम का बाकी हिस्सा भी उन लोगों के पास हो सकता है. इसमें कर्मी के अलावा एक और शातिर की तलाश की जा रही है.
मुसेपुर गुमटी के पास दिया घटना को अंजाम
बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक से अपराधियों ने मंगलवार को उस वक्त लूटपाट की थी जब वह अपने एक अन्य कर्मी के साथ रुपये लेकर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर मुसेपुर रेल गुमती के पास हथियार के बल पर प्रबंधक से 1.10 लाख रुपये लूट लिये थे. विरोध करने पर पिस्तौल की बट से प्रबंधक पर प्रहार भी किया था. जाते जाते अपराधियों ने प्रबंधक की बाइक की चाबी भी छीन लिये थे. जिसके कारण उसका पीछा
नहीं किया जा सकता था.