मुंशी से लूटपाट के मामले में पकड़ाया

वारिसनगर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव से बुधवार की रात पुलिस ने रुपये समेत बाइक लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने किया. उन्होंने बताया कि उक्त गांव से मो बदीउर रहमान के पुत्र मो तौकीर उर्फ मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 4:03 AM

वारिसनगर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव से बुधवार की रात पुलिस ने रुपये समेत बाइक लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने किया. उन्होंने बताया कि उक्त गांव से मो बदीउर रहमान के पुत्र मो तौकीर उर्फ मो राशिद की गिरफ्तारी की गयी है.

बता दें कि विगत 16 मई 2017 को वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रतरास चौर में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने एक मुंशी से बाइक व रुपयों से भरा बैग छीन लिया था. बैग में करीब 90 हजार रुपये होने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. इस घटना को लेकर प्राथमिकी समस्तीपुर मुफस्सिल थाने के बाजिदपुर गांव निवासी विपिन कुमार प्रसाद ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी.

इसमें चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था. हालांकि, घटना के अगले ही दिन सुबह थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर वारिसनगर-रामभद्रपुर सड़क पर बंकापुर गांव में सड़क किनारे लूटी गयी बाइक व खाली बैग पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस घटना की पुलिसिया जांच में तौकीर का नाम सामने आया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार इसकी खोज में जुटी थी. घटना के करीब चार महीने बाद तौकीर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version