रेलकर्मी के एटीएम से उड़ाये 44 हजार रुपये
समस्तीपुर : साइबर अपराधियों ने एक रेल कर्मी के खाते से 44 हजार 386 रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर रेल कर्मी मार्कंडेय पांडेय द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि गुरुवार को डीआरएम कार्यालय स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 8 हजार रुपये की निकासी की […]
समस्तीपुर : साइबर अपराधियों ने एक रेल कर्मी के खाते से 44 हजार 386 रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर रेल कर्मी मार्कंडेय पांडेय द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि गुरुवार को डीआरएम कार्यालय स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 8 हजार रुपये की निकासी की और शुक्रवार को जब मैं अपने खाते में 20 हजार रुपये जमा करने बैंक पहुंचा तो पता चला कि मेरे खाते से गुरुवार को दो बार रुपये की निकासी की गयी है.
जिसमें पहली बार 8396 रुपये व दूसरी बार 35990 रुपये की निकासी की गयी है.
इस पैसे का उपयोग यात्रा कंपोस्ट जैविक और फलीपकार्ड इंटरनेट के द्वारा निकाला गया है. बैंक के स्टेटमेंट में पता चला है कि इस पैसे से ट्रेन की टिक ट खरीदी गयी है. पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बैंक अपने ग्राहकों को समय समय पर एसएमएस व जागरूकता शिविर के माध्यम से सजग करने की कोशिश करती रहती है. फिर भी लोग साइबर अपराधियों का शिकार बन जाते हैं.