17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी रोमियो स्क्वॉयड का डर नहीं, शोहदे करते छेड़खानी

स्कूल व कॉलेजों के अलावा गलियारों में भी छेड़खानी, सिस्टम फेल समस्तीपुर : शहर में शोहदे पुलिस पर भारी हैं. यहां छात्राओं से छेड़खानी आम बात है. स्कूल कॉलेजों के बाहर मनचलों से छात्राएं परेशान तो हैं ही, कम भीड़ वाले इलाके और गलियारों में भी छात्राएं छेड़खानी की शिकार हो रही हैं. कई मामले […]

स्कूल व कॉलेजों के अलावा गलियारों में भी छेड़खानी, सिस्टम फेल

समस्तीपुर : शहर में शोहदे पुलिस पर भारी हैं. यहां छात्राओं से छेड़खानी आम बात है. स्कूल कॉलेजों के बाहर मनचलों से छात्राएं परेशान तो हैं ही, कम भीड़ वाले इलाके और गलियारों में भी छात्राएं छेड़खानी की शिकार हो रही हैं. कई मामले ऐसे भी सामने आये हैं कि मौका मिलते ही ऑटो-चालक भी इन हरकतों को अंजाम देने में बाज नहीं आते.
जबकि छेड़खानी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पूर्व के दिंनों में एंटी रोमियो स्क्वाएड बना. पुलिस की गश्ती और टाइगर जवानों को भी लगाया गया है. लेकिन, घटना घटने के बाद सिस्टम फेल हो जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बेटियों की सुरक्षा किसके भरोसे है? शुक्रवार को प्रोफेसर कॉलोनी एक में करीब आठ बजे सुबह में जब एक कोचिंग संस्थान से छात्र-छात्राएं पढकर निकल रहे थे उसी वक्त एक छात्र ने फब्तियां कसीं तो छात्रा ने जब इसका विरोध जताया तो उठा लेने की धमकी दे चलते बने. वही स्थानीय लोग मुकदर्शक बने रहे.
इस घटना से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गये हैं. अभिभावकों का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है. राह चलते लड़के लड़कियों पर आज कल बिना किसी डर के कमेंट करते है. उन्हे छेड़ते हंै. शिकायत करने से भी कुछ नहीं होता. इस पर पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है. विदित हो कि कुछ वर्ष पूर्व एक छात्र ने महिला कॅालेज परिसर मे घुसकर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया था.
किसी भी थाने में कर सकते हैं शिकायत
समय-समय पर एंटी रोमियो अभियान चलाया जाता है. छात्राएं बेहिचक छेड़छाड़ की शिकायत किसी भी थाने में कर सकते हैं.
मो. तनवीर, सदर डीएसपी,समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें