पार्षदों ने कम ब्लीचिंग देख खड़े किये सवाल
समस्तीपुर : नगर परिषद के सफाई गोदाम में मात्र 15 ब्लीचिंग पाउडर बैग को देख कुछेक वार्डों के पार्षद भड़क उठे और पूरे व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए नप अध्यक्ष से इसकी शिकायत की. जानकारी के अनुसार, नप इओ ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेज जल जमाव वाले क्षेत्रों छिड़काव के लिए 25 […]
समस्तीपुर : नगर परिषद के सफाई गोदाम में मात्र 15 ब्लीचिंग पाउडर बैग को देख कुछेक वार्डों के पार्षद भड़क उठे और पूरे व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए नप अध्यक्ष से इसकी शिकायत की. जानकारी के अनुसार, नप इओ ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेज जल जमाव वाले क्षेत्रों छिड़काव के लिए 25 बैग ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इस पत्र के आलोक में 20 बैग ब्लीचिंग पाउडर नप को उपलब्ध कराया गया. लेकिन मंगलवार को ब्लीचिंग पाउडर बैग की संख्या कम देख भड़क उठे.
साथ ही पांच ब्लीचिंग पाउडर बैग की खोज भी करने लगे. नप के प्रभारी सहायक सफाई निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि सरकारी अधिकारियों के आवास पर भी ब्लीचिंग पाउडर बैग उपलब्ध कराया जाता है. इस वजह से संचिका में 20 बैग ब्लीचिंग पाउडर नप को उपलब्ध कराये जाने से संबंधित बात कही गयी है.
बताते चलें कि नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 9, 14, 15, 18, 19, 26, 27 में छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर बैग की मांग की गयी थी. इधर, नप अध्यक्ष के पास पार्षदों ने इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की. पार्षदों का कहना है कि एक तो समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होता नहीं है और जब आपूर्ति 20 बैग की जाती है, तो पांच बैग ब्लीचिंग पाउडर का गायब होना अनियमितता को दर्शाता है.