कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू
समस्तीपुर : कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा आरंभ हो गयी है. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती के पाठ से घर, मंदिर व पूजा पंडाल गूंजने लगे हैं. श्रद्धालु भक्तों की मन्नीपुर दुर्गा स्थान, बड़ी दुर्गा स्थान समेत शक्ति पीठ के रूप में ख्यात अन्य पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़ रही. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 22, 2017 4:30 AM
समस्तीपुर : कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा आरंभ हो गयी है. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती के पाठ से घर, मंदिर व पूजा पंडाल गूंजने लगे हैं. श्रद्धालु भक्तों की मन्नीपुर दुर्गा स्थान, बड़ी दुर्गा स्थान समेत शक्ति पीठ के रूप में ख्यात अन्य पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़ रही. चारो गांव स्थित पंचगामा दुर्गा मंदिर में पूजन के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
इसमें 1351 कन्याओं ने सतमलपुर बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर परोड़िया, बलाही, लभट्टा गांव होते हुए मंदिर परिसर में कलश स्थापित कर पूजन प्रारंभ की. पहले दिन देवी भगवती के प्रथम रूप शैलपुत्री की अराधना की गयी. श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचने लगे हैं. इससे पूरा वातावरण भक्ति में डूब गया है. पुरोहित शुक्रवार को माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की तैयारी में जुट गये हैं.
इधर, दुर्गा पूजा को लेकर प्रतिमा व पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए पूजा समितियों द्वारा कार्य में तेजी आ गयी है. हाट बाजारों में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ लगी रही. प्रमुख त्योहार होने के कारण दूर देश में रहने वाले लोग भी पूजा मनाने घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में छोटे बड़े वाहनों में भीड़ बढ़ गयी है.
हसनपुर. दुधपुरा बाजार में 501 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. लुसी, कंचन, सोनी, विनीता रूबी, सोनाली आदि इसमें सक्रिय थी. मोरवा : मोरवा बाजार, कौआ चौक, धर्मपुर बांदे, बाजितपुर करनैल, दरबा आदि स्थानों पर कलश स्थापना के साथ माता दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी है.
ताजपुर. रजवा रहीमाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्र को लेकर कलश यात्रा निकली गयी. इसमें 401 कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं. राज किशोर सिंह, पप्पू कुमार आदि सक्रिय रहे. गौसपुर सरसौना के मुन्नीचक में श्रीमद्भागवत कथा सह नवरात्र पर भवनाथ घाट से नवयुवक दुर्गापूजा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली, जिसमें 301 कन्याओं ने भाग लिये. ओम प्रकाश साह, महेश्वर प्रसाद साह, रामप्रीत पासवान, चंदेश्वर साह, रंजीत कुमार राय आदि सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.
विद्यापतिनगर. आदर्श पंचायत हरपुर बोचहा के दुर्गा मंदिर परिसर में कलश स्थापना के माता की आराधना शुरू हो गयी है. यहां इस बार लोक गायक छैला बिहारी कार्यक्रम रखा गया है. बाजिदपुर बाजार में देवी दुर्गा की साधना व अराधना को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. शिवाजीनगर : बेला बाजार पटेलनगर स्थित दुर्गा मंदिर में कलश यात्रा मां दुर्गा की पूजा आरंभ हो गयी है. पूजा को सफल बनाने में रामा कांत मंडल, पूर्व सरपंच बाबू प्रसाद सिंह, शंकर कुमार, मुखिया उदन साहनी,
दिनेश कुमार, राम करण मंडल आदि जुटे हैं. शाहपुर पटोरी : प्रखंड क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ नवरात्र का पर्व गुरुवार से शुरू हो गया. उसे लेकर जगह-जगह मां दुर्गा की भक्ति गीत से सारा क्षेत्र गुंजायमान हो गया है. नवरात्र शुरू होने के एक दिन पहले काफी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की. वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के दरबा, जोड़पुरा, चकसलेम, शाहपुर उण्डी, बहादुरपुर पटोरी, शिउरा, चकसाहो, धमौन, सिरदिलपुर सुपौल, हसनपुर सूरत सहित विभिन्न पंचायतों में लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर मां दुर्गा की सार्वजनिक रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. एक तरफ जहां इन सार्वजनिक जगहों पर पूजा-अर्चना को लेकर भक्ति का माहौल है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश घरों में भी मां की पूजा-अर्चना की जाती है.