अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य हुए गिरफ्तार

समस्तीपुर : बाइक चोरी की घटनाओं से त्रस्त नगर पुलिस को लंबे अरसे बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना बेगूसराय के छौड़ाही निवासी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस को सुधीर ने 50 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:08 AM

समस्तीपुर : बाइक चोरी की घटनाओं से त्रस्त नगर पुलिस को लंबे अरसे बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना बेगूसराय के छौड़ाही निवासी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस को सुधीर ने 50 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने उसके छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की आठ बाइक भी बरामद हुई है.

हालांकि, फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ के दौरान सुधीर ने अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है, जो समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय, दरभंगा में है. उसके गिरोह में एक दर्जन से अधिक शार्गिद है, जो पलक झपकते ही बाइक को उड़ा देते हैं.

हर रोज एक से दो बाइक चुराता था सुधीर : पुलिस सूत्रों की मानें, तो हाल के दिनों में सुधीर के आतंक का आलम ऐसा था कि शहर के किसी भी इलाके से हर रोज उसके गुर्गे एक से दो बाइक चुरा ही लेते थे. सुधीर की मानें तो बाइक चोरी के लिये उसके लिये सबसे सेफ इलाका समस्तीपुर शहर है. जहां से उसने चार दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल को अभी तक चोरी कर चुका है. चोरी की बाइक को वह कोई भी कीमत मिलने पर निबटा देता था. सुधीर की मानें तो शहर के एसबीआइ मुख्य शाखा से चोरी बुलेट को उसने बेगूसराय में महज बीस हजार में बेच दिया था.

Next Article

Exit mobile version