दरबा गांव में फायरिंग खोखा और ट्रक जब्त

मोरवा : हलई ओपी के दरबा गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में तीन राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी एक मामले के आरोपित द्वारा किये जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक खोखा समेत एक ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:15 AM
मोरवा : हलई ओपी के दरबा गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में तीन राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी एक मामले के आरोपित द्वारा किये जाने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में एक खोखा समेत एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दरबा गांव के राम ईश्वर राय के बेटे विनय कुमार के द्वारा दहशत फैलाने के लिये तीन राउंड फायरिंग की गयी. विनय हलई ओपी कांड संख्या 140/15 का आरोपित है. इस मामले में ऋषिकेश नामक युवक पर गोलीबारी किये जाने का आरोप है. घटना आपसी विवाद से जुड़ा बताया जाता है.
इसी क्रम में पुलिस ने आरोपित के घर के राममाला राय के समीप एक घर को क्षति पहुंचाने के लिये एक ट्रक जिसका नंबर एनएल 01जी 7363 को भी जब्त किया गया. गोली का खोखा इसी ट्रक के पास से ही बरामद किया गया. इस मामले में गाड़ी के चालक रमन राय के बेटे राकेश कुमार व विनय कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस विनय को सरगर्मी से तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version