गोली मार महिला की हत्या

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड एक सैदपुर बलुअर गांव में गुरुवार की देर रात्रि घर में सो रही महिला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी. घटना के बाबत मृतका की पुत्री खुशबू कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:16 AM
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड एक सैदपुर बलुअर गांव में गुरुवार की देर रात्रि घर में सो रही महिला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी.
घटना के बाबत मृतका की पुत्री खुशबू कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र साह की चालीस वर्षीया पत्नी सजनी देवी गुरुवार की रात अपने घर में सोयी थी. इसी दौरान मध्य रात्रि खिड़की के रास्ते उसे निशाना बनाकर अपराधियों ने दो गोली मार दी. गोली सीने पर लगी थी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग इलाज के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे. रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह एवं एसआइ सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.बताते हैं कि मृतका का पति पंजाब में मजदूरी करता है.
चार बच्चों की मां सजनी देवी की हत्या से पूरा गांव गमगीन बना है. शुक्रवार को मृतका का शव दरवाजे पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने सैदपुर पहुंचकर मृतका के परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि दुख की घरी में उनके साथ हैं.
थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा है कि मृतका की पुत्री खुशबू कुमारी के बयान पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ थाना कांड संख्या 174/17 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version