रोस्टर पंजी का अनुमोदन 17 तक कराने का निर्देश
समस्तीपुर : जिले के बीस प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कर्मियों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए मुख्यालय में समय सीमा तय करते हुए नियोजन करने का निर्देश डीइओ व डीपीओ एसएसए को दिया है. बता दें कि नियोजन से संबंधित रोस्टर पंजी में रिक्त पदों की पदवार व कोटिवार गणना […]
समस्तीपुर : जिले के बीस प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कर्मियों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए मुख्यालय में समय सीमा तय करते हुए नियोजन करने का निर्देश डीइओ व डीपीओ एसएसए को दिया है. बता दें कि नियोजन से संबंधित रोस्टर पंजी में रिक्त पदों की पदवार व कोटिवार गणना कर पंजी का अनुमोदन आरडीडीइ से कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 17 अक्तूबर तक का समय दिया गया है.
वहीं सूचना प्रकाशन के लिए 25 अक्तूबर व आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि 24 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. डीइओ सत्येंद्र झा ने बताया कि नियोजन मार्गदर्शिका के आधार पर होना है. कर्मियों का नियोजन नहीं होने के कारण छात्रावास में शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं महालेखाकार कार्यालय के द्वारा भी पदों के रिक्त रहने पर आपत्ति प्रकट की गयी है. बता दें कि जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रिक्त पदों पर नियोजन के लिए डीइओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जिला नियोजन समिति गठित है.