गैस के लिए झड़प, पुरजा कटाने को ले छिड़ा विवाद

ताजपुरः थाना क्षेत्र के बहेलिया टोला में गैस के लिए पुरजा काटने के दौरान कुछ लोगों ने दरगाह रोड के मो़ सद्दाम नामक व्यक्ति के साथ विवाद कर मारपीट की. घटना से आक्रोशित ग्राहकों ने दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव कर दिया. ताजपुर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:56 AM

ताजपुरः थाना क्षेत्र के बहेलिया टोला में गैस के लिए पुरजा काटने के दौरान कुछ लोगों ने दरगाह रोड के मो़ सद्दाम नामक व्यक्ति के साथ विवाद कर मारपीट की. घटना से आक्रोशित ग्राहकों ने दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव कर दिया.

ताजपुर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन व एजेंसी कर्मी को कड़ी डांट पिलाने के बावजूद लोग नहीं माने और कोल्ड स्टोरेज चौक पहुंच कर एनएच 28 को जाम कर दिया. इसके कारण समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पटना मार्ग पर देर तक यातायात बाधित हो गया. आक्रोशित लोग गैस एजेंसी की मनमानी पर रोक एवं दोषियों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे.

अंत में जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर ताजपुर बीडीओ प्रमोद कुमार एवं थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार चौधरी ने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई एवं समय पर गैस उपलब्ध कराने का आश्वासन दे कर जाम हटवाया. इस बाबत बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि एजेंसी संचालक ने मंगलवार को उपभोक्ताओं को गैस मुहैया कराने की बातें कही है. उधर मो़ सद्दाम द्वारा थाने में मारपीट मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version