बीपीएमयू की तय की गयी जिम्मेदारी

समस्तीपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति (बीपीएमयू) का गठन किया गया था़ लेकिन, जिले को ओडीएफ कराने के लक्ष्य में इस बीपीएमयू को सबसे मजबूत इकाई माना गया है़ जो अब कमजोर पड़ रहा है. इस कमजोर इकाई को मजबूती प्रदान करने के लिए सहायक समाहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:18 AM
समस्तीपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति (बीपीएमयू) का गठन किया गया था़ लेकिन, जिले को ओडीएफ कराने के लक्ष्य में इस बीपीएमयू को सबसे मजबूत इकाई माना गया है़
जो अब कमजोर पड़ रहा है. इस कमजोर इकाई को मजबूती प्रदान करने के लिए सहायक समाहर्ता अंशुल कुमार ने बीपीएमयू को आठ तय बिंदुओं पर मंथन करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए कई दिशा-निर्देश दिये हैं. ताकि, ओडीएफ कराने के लक्ष्य ससमय पूरा किया जा सके़ सहायक समाहर्ता ने 11 अक्तूबर को सभी प्रखंडों में बीपीएमयू की बैठक कराने को कहा है़
बैठक में पंचायत स्तरीय स्वच्छता निगरानी समिति व जियो टैगिंग टीम का गठन कर सप्ताह भर के अंदर सदस्यों की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस बैठक के अतिरिक्त हर माह के 25वीं तारीख को भी बैठक करने को कहा है.
मिलेगी स्वच्छता डायरी व प्रशस्ति पत्र : जिला जल एवं स्वच्छता समिति का हौसला बढ़ाने के लिए पहचान पत्र व स्वच्छता डायरी भी दी जायेगी़ समिति के ऐसे व्यक्ति जिनकी भूमिका इस कार्य के लिए श्रेष्ठ समझी जायेगी
उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा़ वहीं 14 व 28 अक्तूबर को स्वच्छता विषय पर विद्यालयों के बच्चों की भी रैली आयोजित कराने को कहा गया है. बीडीओ को भी सहायक समाहर्ता ने जिम्मेवारी सौंपी है. बीडीओ अपने नोडल पदाधिकारी को बीपीएमयू की बैठक व प्रखंडों में शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version