11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर : रेलवे ने दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. यह ट्रेनें दिल्ली को जायेंगी. इसकी पुष्टि पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने की है. इन ट्रेनों से लोग पर्व में अपने घर आसानी से आ सकेंगे. वहीं, पर्व के […]

समस्तीपुर : रेलवे ने दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. यह ट्रेनें दिल्ली को जायेंगी. इसकी पुष्टि पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने की है. इन ट्रेनों से लोग पर्व में अपने घर आसानी से आ सकेंगे. वहीं, पर्व के बाद लोगों की वापसी के लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना चुकी है. इस बार दीपावली 19 व छठ 26 अक्तूबर को मनाया जायेगा.
इसको लेकर बिहार की ओर आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. बुधवार को जंकशन पर दिल्ली की ओर से आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या सबसे अधिक थी. भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में आरक्षण करा कर यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
04021 जयनगर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15, 18, 22 व 25 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04222 आनंद विहार से जयनगर 13, 16, 20 व 23 अक्तूबर को चलायी जायेगी. 04023 दरभंगा से नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04024 नयी दिल्ली से दरभंगा 14, 17, 20 व 23 अक्तूबर को चलेगी.
04025 पटना से नयी दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन 16, 19 व 23 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04026 नयी दिल्ली से पटना 15, 18 व 22 अक्तूबर को ट्रेन चलेगी. 04027 सहरसा से दिल्ली स्पेशल ट्रेन 15, 18, 22 व 25 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04028 दिल्ली से सहरसा ट्रेन 13, 16, 20 व 23 अक्तूबर को चलेगी. 04035 दरभंगा से नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन 16, 19 व 22 अक्तूबर को जबकि वापसी में नयी दिल्ली से दरभंगा ट्रेन 15, 18 व 21 अक्तूबर को चलेगी.
मुजफ्फरपुर से चलनेवाली ट्रेनें : 04029 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04030 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर 14, 17, 20 व 23 अक्तूबर को चलायी जायेगी.
04451 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जनसाधारण ट्रेन 19, 22 व 25 अक्तूबर को जबकि वापसी में 04452 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर ट्रेन 18, 21 व 24 अक्तूबर को चलेगी. 04453 कटिहार से दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस 18, 21 व 24
अक्तूबर को जबकि वापसी में 04454
दिल्ली से कटिहार ट्रेन 17, 20 व 23 अक्तूबर को चलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें