Advertisement
समस्तीपुर लाया गया शातिर डब्ल्यू झा
समस्तीपुर : झारखंड के जमशेदपुर से सोमवार की रात गिरफ्तार पच्चीस हजार के इनामी अपराधी डब्ल्यू झा को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच समस्तीपुर लाया गया. पुलिस उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से कई अहम खुलासे होंगे जिससे कई कांडों पर बरसों से पड़ी धूल […]
समस्तीपुर : झारखंड के जमशेदपुर से सोमवार की रात गिरफ्तार पच्चीस हजार के इनामी अपराधी डब्ल्यू झा को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच समस्तीपुर लाया गया. पुलिस उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से कई अहम खुलासे होंगे जिससे कई कांडों पर बरसों से पड़ी धूल को हटाने में मदद मिलेगी.
हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारियों ने डब्ल्यू झा से पूछताछ और उससे मिले सुरागों को लेकर फिलहाल चुप्पी साध रखी है. दूसरी ओर पुलिस सूत्रों की मानें तो डब्ल्यू की जमशेदपुर से गिरफ्तारी में एसटीएफ के साथ जिले के सीमावर्ती थानों में तैनात कुछ थानेदार भी थे. डब्ल्यू की गिरफतारी से जहां पुलिस ने फिलहाल राहत की सांस ली है वही कई सफेदपोशों के चेहरे से हवाईयां उड़ रही है.
वही पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है जिसका खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि डब्ल्यू झा को सोमवार की रात एसटीएफ ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र से गिरफतार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement