समस्तीपुर के वारिसनगर में गोली मारकर छीनी बाइक, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
वारिसनगर : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रामपुर रतरास चौर में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मारकर उसकी बाइक व अन्य सामान छीन लिया और फरार हो गये. घायल अवस्था में शख्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पीडि़त केघुटना के नीचे गोली आर-पार हो गयी है. घायल ने अपनी पहचान […]
वारिसनगर : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रामपुर रतरास चौर में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मारकर उसकी बाइक व अन्य सामान छीन लिया और फरार हो गये. घायल अवस्था में शख्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पीडि़त केघुटना के नीचे गोली आर-पार हो गयी है. घायल ने अपनी पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ी थाने के पघारी गांव निवासी बौआजी चौधरी के पुत्र नंदकुमार सुधाकर के रूप में दी.
घटना के संबंध में इन्होंने बताया की वो मुक्तापुर में रहकर प्राइवेट अकाउंटेंट का काम करते हैं. वे मुक्तापुर से अपनी नयी बिना नंबर की ग्लैमर बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच जब वो वारिसनगर से थोड़ी दूर आगे निकले तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में लोग आये व ओवरटेक कर रोक लिया. पीछे से एक टेम्पो को आता देख इनकी हिम्मत बढ़ी, और इन्होंने अपराधी से भिड़ना चाहा.
इतने में एक अपराधी ने उनपर गोली चला दी व उनका बाइक, दो लेपटॉप, दो मोबाइल व एक पर्स जिसमें करीब ग्यारह सौ रुपये थे छीन ली. पीडि़त ने बताया कि किसी प्रकार बच गये एक मोबाइल से इन्होंने स्थानीय थाने को फोन किया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीडि़त को इलाज हेतु पीएचसी ले गयी.
इधर इनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की गोलीघुटना के नीचे लगकर आरपार होते हुए बाहर निकल गयी है और घायल खतरे से बाहर है. इधर पीएचसी घायल को देखने पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की पुलिस अपराधी की धड़-पकड़ हेतु छापेमारी शुरू कर दी है.