टाटा-छपरा एक्स. में नशा खिला यात्री को लूटा
समस्तीपुर : टाटा छपरा एक्सप्रेस में नशा खिलाकर यात्री को लूटने का मामला सोमवार को सामने आया है. बेहोशी की हालत में एक युवक जीआरपी के जवान को समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर मिला, तो उसे थाने ले आया गया. यात्रियों ने बताया कि युवक टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरा है. युवक की […]
समस्तीपुर : टाटा छपरा एक्सप्रेस में नशा खिलाकर यात्री को लूटने का मामला सोमवार को सामने आया है. बेहोशी की हालत में एक युवक जीआरपी के जवान को समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर मिला, तो उसे थाने ले आया गया. यात्रियों ने बताया कि युवक टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरा है. युवक की पहचान जिले के बिथान थाना क्षेत्र के रहने वाले राज राय के रूप में हुई है. रेल पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है. वहीं युवक के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.