शिफ्ट की जगह 12 घंटे करेंगे ड्यूटी, आरपीएफ को मिला निर्देश
मौर्य से आरपीएसएफ की एक कंपनी पहुंची समस्तीपुर आरपीएसएफ की दो टीम दरभंगा व सहरसा के लिए रवाना पर्व के बाद भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ की तैयारी पूरी समस्तीपुर : छठ पर्व के बाद ट्रेन से प्रदेश वापसी में स्टेशनों पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ होगी. इसे नियंत्रित करने के लिये आरपीएफ ने तैयारी […]
मौर्य से आरपीएसएफ की एक कंपनी पहुंची समस्तीपुर
आरपीएसएफ की दो टीम दरभंगा व सहरसा के लिए रवाना
पर्व के बाद भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ की
तैयारी पूरी
समस्तीपुर : छठ पर्व के बाद ट्रेन से प्रदेश वापसी में स्टेशनों पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ होगी. इसे नियंत्रित करने के लिये आरपीएफ ने तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान पदाधिकारी समेत जवानों शिफ्ट की जगह 12 घंटे ड्यूटी करनी होगी. आरपीएफ के हेड क्वार्टर कमांडेंट व्यास मुनि सिंह ने समस्तीपुर रेलमंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को इसके निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर से लेकर पांच नवंबर तक समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, मोतिहारी, सहरसा, रक्सौल व बनमंखी के पोस्ट प्रभारी को इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
वहीं भीड़ की स्थिति से उन्हें कंट्रोल को अवगत कराते रहना होगा. ताकि, स्थिति बिगड़ने से पहले उसे काबू में किया जा सके. इस बार फुट ओवर ब्रिज पर सतर्कता बरतने के लिये विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके लिए एफओबी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी. प्लेटफॉर्माें, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर पर भी जवान तैनात रहेंगे. एक्सप्रेस ट्रेनें जिन स्टेशनों से खुलती हैं उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों को लाइन में लगवाने की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि भगदड़ न मचे. वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए सोमवार को मौर्य एक्सप्रेस से आरपीएसएफ की एक कंपनी समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गयी है. कंपनी में पदाधिकारी समेत 112 जवान है. कंपनी से दो टीम ( कुल 65 ) बनाकर सहरसा व दरभंगा स्टेशन के लिये रवाना कर दी गयी. बांकी बचे जवान व पदाधिकारी फिलहाल समस्तीपुर जंक्शन पर रहेंगे. इसे आवश्यकता पड़ने पर मंडल के स्टेशनों पर भेजी जायेगी. भीड़ बढ़ने पर नशाखुरानी व चोरी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. इसको लेकर सादे लिवास में टीम ट्रेनों में स्कॉर्ट कर रही है.