मौसम : न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट
समस्तीपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने एक से पांच नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान अवधि में आसमान प्राय: साफ व मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम […]
समस्तीपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने एक से पांच नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान अवधि में आसमान प्राय: साफ व मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट के साथ 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन पांच से आठ किमी प्रति घंटा की गति से पूरवा हवा चलने की संभावना है.
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 85 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 30़ 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 20़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम को देखते हुए किसानों को धान की कटनी तथा दौनी के कार्य तेजी करने की सलाह दी गयी है. आलू रोप व रबी मक्का के बोआई के लिए मौसम अनुकूल है.