समस्तीपुर : सटीएफ की टीम ने बुधवार की रात मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी डबलू झा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक एके 47, एक कारबाइन, एक देसी पिस्टल व 7.62 के 10 कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार अपराधियों ने बृजनाथ सिंह हत्याकांड समेत कई कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में एक दर्जन से अधिक ठिकानों की जानकारी दी है. देर रात तक समस्तीपुर, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी थी. हालांकि, एसपी दीपक रंजन ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है.