युवक का गला कटा, मौत

सड़क हादसा. मोरवा में दो पिकअप में हुई टक्कर मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक ओपी क्षेत्र के दरबा निवासी हरेकृष्ण साह का पुत्र संतोष है. पटोरी और समस्तीपुर से आ रही दो पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 6:36 AM

सड़क हादसा. मोरवा में दो पिकअप में हुई टक्कर

मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक ओपी क्षेत्र के दरबा निवासी हरेकृष्ण साह का पुत्र संतोष है. पटोरी और समस्तीपुर से आ रही दो पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक पिकअप के ड्राइवर के बगल में बैठा हरेकृष्ण का गला शीशा के घुसने से बुरी तरह कट गया. लोगों ने उसके गले को बांधने का प्रयास किया, लेकिन खून का बहाव इतना तेज था कि काफी प्रयास के बाद भी खून का बहना रुक नहीं रहा था.
उसे समस्तीपुर इलाज के लिये ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पटोरी इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान, ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार, बांके बिहारी राय, सर्वेन्दु कुमार शरण, राज कुमार शर्मा आदि घटनस्थल पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. लोग पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे.
बाद में समझाने पर मामला शांत हुआ. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के बारे में बताया जाता है कि मात्र एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी व उसकी पत्नी गर्भवती है. इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि ठीक एक साल पहले ही उसके एक और भाई की मौत हुई थी.
बताते चलें कि बाजितपुर करनैल का यह डेंजर जोन दो दर्जन घटना का गवाह बन चुका है. इसमें अब तक दर्जनभर लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों इस जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग बरसों से कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण नयी घटनाएं अक्सर घट रही हैं.
डायरिया से बालक की मौत : उजियारपुर . चैता उतरी पंचायत के वार्ड आठ में शनिवार को डायरिया से शत्रुघ्न दास का पुत्र पवन कुमार (4) की मौत हो गयी. ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक के जिला महासचिव महावीर पोद्दार ने बताया कि बीमारों में मंटुन दास की पुत्री मुस्कान कुमारी, छोटी कुमारी व एक अन्य पूनम कुमारी शामिल हैं. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version