profilePicture

सड़क दुर्घटना में घायल भाई-बहन घायल

पूसा : थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के समीप पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग पर स्नातक खंड एक की परीक्षा देने जा रहे भाई बहन बाइक दुर्घटना में घायल हो गया. उसे थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह एवं स्थानीय व्यक्ति के मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल की चरमराई हुई व्यवस्था के कारण अविलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:08 AM

पूसा : थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के समीप पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग पर स्नातक खंड एक की परीक्षा देने जा रहे भाई बहन बाइक दुर्घटना में घायल हो गया. उसे थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह एवं स्थानीय व्यक्ति के मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल की चरमराई हुई व्यवस्था के कारण अविलंब डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों घायल दरभंगा जिला के मोरो थानांतर्गत माधोपुर पंडौल गांव के महेंद्र राम के पुत्र समरजीत कुमार एवं पुत्री अर्चना कुमारी बतायी गया है.

हालांकि, घटना के दो घंटे बाद घर से परिजन पूसा पहुंच चुके थे. चिकित्सक अरविंद कुमार के अनुसार समरजीत का बायां पैर टूट गया है. वहीं अर्चना को भी सड़क किनारे कांटा पर गिरने के कारण कई जगह कट गया है. घायल समजीत के अनुसार दोनों भाई बहन पूसा स्थित उमा पांडेय कॉलेज में पार्ट एक में पढ़ रहे हैं. ताजपुर स्थित एलकेभीडी कॉलेज में सेंटर होने के वजह से पूसा होते हुए परीक्षा देने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version