हसनपुर के 89 राजस्व गांवों के 1081 मिट्टी नमूनों की होगी जांच
प्रखंड के 89 कृषि राजस्व ग्रामों से 1081 मिट्टी का नमूना संग्रह किया जा रहा है. मिट्टी जांच के लिए फसल कटने के बाद खाली खेतों को निशाने पर लिया गया है
हसनपुर : प्रखंड के 89 कृषि राजस्व ग्रामों से 1081 मिट्टी का नमूना संग्रह किया जा रहा है. मिट्टी जांच के लिए फसल कटने के बाद खाली खेतों को निशाने पर लिया गया है. जिसके लिए सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों की प्रतिनियुक्ति गयी है. मिट्टी नमूना संग्रह के बाद मिट्टी जांच प्रयोगशाला बाजार समिति समस्तीपुर में जमा कराया जायेगा. जहां प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच की जायेगी. इसके बाद स्वायल हेल्थ कार्ड किसानों के बीच वितरित किया जायेगा. सहायक तकनीकी प्रबंधक हसनपुर अवध शरण यादव ने बताया कि किसानों के लिए मिट्टी जांच कराने से फायदा यह है कि जांच के उपरांत मिट्टी में कौन सा पोषक तत्व ज्यादा या कम है, मिट्टी का पीएच मान क्या है उसके अनुसार किसान अपने फसल में उचित और उपयुक्त मात्रा में उर्वरक और पोषक तत्व दे सकेंगे. मिट्टी जांच हर साल भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसकी मॉनिटरिंग जिला कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक रसायन समस्तीपुर करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है