समस्तीपुर सीओ समेत सात से पूछा स्पष्टीकरण
समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा भवन में अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई. अपर समाहर्ता ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करने का सख्त निर्देश दिया. निलाम पत्र मामले के निष्पादन ससमय करने व तीव्रता लाने का निर्देश दिया. वहीं सभी सीओ को पंचायत सरकार भवन […]
समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा भवन में अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई. अपर समाहर्ता ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करने का सख्त निर्देश दिया. निलाम पत्र मामले के निष्पादन ससमय करने व तीव्रता लाने का निर्देश दिया. वहीं सभी सीओ को पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा. लोक शिकायत प्राधिकार में सभी पदाधिकारी को ससमय उपस्थित हो कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
अपर समाहर्ता ने सख्त लहजे में कहा कि म्यूटेशन व सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र ससमय निर्गत किये जाये अन्यथा लंबित होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी पर दंड अधिरोपित किया जायेगा. इस क्रम में ऑपरेशन रैन बसेरा, ऑपरेशन दखल दिहानी,अभिलेख कंप्यूटराजेशन आदि की समीक्षा की गयी. दाखिल-खारिज से संबंधित शुद्धि पत्र में काफी खराब स्थिति वाले प्रखंड क्रमश:
समस्तीपुर, कल्याणपुर, विभूतिपुर समेत सात सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्ता अंशुल कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन व स्व नियोजन अरविंद प्रसाद, राजस्व प्रभारी शम्स जावेद अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी लाल बाबू सिंह, सभी एसडीओ, सभी डीसीएलआर थे.