17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घर जले, लाखों का नुकसान

अगलगी. पटोरी के दरबा में छह व भगवानपुर देसुआ में एक घर जल कर राख शाहपुर पटोरी : प्रखंड क्षेत्र के दरबा गांव में शुक्रवार की रात हुई भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. ग्रामीण के अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता […]

अगलगी. पटोरी के दरबा में छह व भगवानपुर देसुआ में एक घर जल कर राख

शाहपुर पटोरी : प्रखंड क्षेत्र के दरबा गांव में शुक्रवार की रात हुई भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. ग्रामीण के अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता मिली है. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारी क्षति का आकलन करने में जुटे हैं.
पीड़ित परिवारों में लाल बाबू राय, ओम प्रकाश राय, सुकील राय, मोती राय, माया राय, सिताब राय, वकील राय आदि शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि दरबा गांव के नया टोला निवासी लाल बाबू राय के घर रात में लालटेन जल रहा था. अचानक लालटेन गिर गया. इससे घर में आग लग गयी. घरवालों ने पहले आग पर काबू पाने की चेष्टा की,
त्काल चापाकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना दमकल को भी दे दी.
मौके पर पहुंचे दमकल के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद पीड़ित परिवारों के घरों में रखे सामान व अनाज को नहीं बचाया जा सका. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ इंद्रदेव पंडित व अंचल के कई कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया. सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है.
संपत्ति जल कर खाक
दमकल की मदद से ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
क्षति का आकलन करने पहुंचे अंचलाधिकारी
पीड़ितों को राहत का इंतजार
घटना में घर के अंदर रखे सामान जल जाने के बाद पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उनके समक्ष भोजन पानी का संकट खड़ा हो गया है. इन परिवार के लोगों का कहना है कि तत्काल सहायता नहीं उपलब्ध करायी गयी, तो उनके लिए समय काटना कठिन होगा. लोगों के मुताबिक इन पीड़ित परिवारों ने कुछ ही दिनों पहले यहां अपना आशियाना बनाया था. इसके कारण उनके पास अब यह क्षमता नहीं है कि तत्काल कोई आशियाना खड़ा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें