कुरान को जीवन में उतारने वालों का दोनों संसार कामयाब

ताजपुर : कुरान पाक में अल्लाह पाक ने जिंदगी गुजारने को मुकम्मल नमूना मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ऊपर वही उतार कर पेश कर दिया है, जो व्यक्ति इस कुरान पाक पर अमीर जिंदगी गुजारे का व दोनों जहां में कामयाब होगा. जो कुरान के संदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहता है. वह इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:12 AM

ताजपुर : कुरान पाक में अल्लाह पाक ने जिंदगी गुजारने को मुकम्मल नमूना मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ऊपर वही उतार कर पेश कर दिया है, जो व्यक्ति इस कुरान पाक पर अमीर जिंदगी गुजारे का व दोनों जहां में कामयाब होगा. जो कुरान के संदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहता है. वह इस किताब को पढ़ें और इस पर अमल करें. यह बातें मौलाना वली रहमानी जनरल सेक्रेटरी मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड सह हमे इमारत-ए-शिरया फुलवारीशरीफ पटना के मदरसा फैजे मिन्नत ताजपुर के द्वारा आयोजित समाज सुधार सम्मेलन में ताजपुर हाइस्कूल के मैदान में कही.

उन्होंने कहा कि आज हमें समाज में भाइचारा और मुल्क में अमन बहाल करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर हम देश को उन्नत देश के तौर पर देखना चाहते हैं, तो हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए. हाफिज ए कुरान के बारे में कहा कि जो व्यक्ति कुरान पाक को अपने अंदर में उतारता है और उस पर अमल करता है उसका जीवन दोनों संसार में कामयाब है. हाफिज ए कुरान ऐसे लोगों को जन्नत दिलायेगा. आप अपने बच्चों को हाफिज ए कुरान बनाएं,
कुरान की तालीम दें जिससे वो सब आपस में मिलजुल कर रहे हैं. मौलाना अनवारु ल फलक ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी कामयाब हो जाए तो आप शरीयत के मुताबिक अपनी जीवन गुजारे अर्थात अपने जीवन गुजारने का जो सिद्धांत और तरीका बताया है उस पर अमल करें और अपने पड़ोसी को कोई तकलीफ ना पहुंचाएं इस बात का पूरा ध्यान रखें. मौके पर मदरसा फैजे मिन्नत के 20 बच्चे फारिग हाफिज़ बने उनको मौलाना वली रहमानी ने अपने हाथों से दस्तार बांधा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कासिम सल्फी ने स्वागत भाषण के जरिए तमाम अतिथि का स्वागत किया और तमाम कार्य की समीक्षा जलसा में बैठे लोगों के सामने पेश किया. कार्यक्रम की शुरुआत कारी अनवर कासमी के तिलावते कलाम पाक से हुआ.
मौलाना मंजर कासमी ने नातिया कलाम पेश किया देर रात तक यह पर्व प्रोग्राम चला और दुआ के बाद संपन्न हुआ. मौके पर मोहम्मद इबरार , मोहम्मद इस्तखार मदरसा के सेक्रेटरी सदर समेत कमेटी के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version