10 हजार रिश्वत लेते पटोरी थाने का एएसआइ गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पटोरी थाने के एएसआइ मनोज कुमार को पकड़ लिया. मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद टीम एएसआइ को अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार, पटोरी के हसनपुर सूरत निवासी सेवानिवृत्त दारोगा रामनरेश राय पर पटोरी थाने में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:14 AM

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पटोरी थाने के एएसआइ मनोज कुमार को पकड़ लिया. मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद टीम एएसआइ को अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार, पटोरी के हसनपुर सूरत निवासी सेवानिवृत्त दारोगा रामनरेश राय पर पटोरी थाने में बिजली विभाग ने एक मामला इसी वर्ष दर्ज कराया था. इस मामले का आइओ एएसआइ मनोज कुमार को बनाया गया था.

मदद करने के नाम पर एएसआइ ने रामनरेश राय से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से की. रामनरेश राय

10 हजार रिश्वत लेते
के परिवाद पत्र पर निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया. मंगलवार को पूर्व नियोजित योजना के तहत निगरानी की टीम ने दारोगा के गोपाल टॉकिज स्थित डेरे पर अपनी कार्रवाई की. दस हजार रुपये घूस लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. यह कार्रवाई निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक मो जमीरूद्दीन के नेतृत्व में की गयी. 14 सदस्यों वाली टीम में निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद, जहांगीर अंसारी, भीम सिंह, अशोक कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार,
रणविजय कुमार के अतिरिक्त अन्य पुलिस बल भी शामिल थे. बता दें कि मनोज कुमार ने पटोरी में इसी वर्ष अपना पदभार ग्रहण किया था. एएसआइ के रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं क्षेत्र के लोग भी इस मुद्दे पर तरह-तरह की बात कर रहे हैं.
निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
सेवानिवृत्त दारोगा ने की थी शिकायत

Next Article

Exit mobile version