समस्तीपुर : जिले के कर्पूरीग्राम, आधारपुर, नीरपुर व बाघी पैक्स में बकायेदारों से ऋण वसूली का मामला गहराता जा रहा है. जिला सहकारिता कार्यालय ने ऐसे बकायेदारों से ऋण वसूली की जवाबदेही अब सीधे पैक्सों के मत्थे सौंप दी है. पैक्सों को ऋण वसूली के लिए बकायेदारों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. पैक्सों को ऋण वसूली की जवाबदेही देने से इन पैक्सों की समस्या बढ़ गयी है.
अब ऋणियों से राशि वसूली पैक्स के जिम्मे
समस्तीपुर : जिले के कर्पूरीग्राम, आधारपुर, नीरपुर व बाघी पैक्स में बकायेदारों से ऋण वसूली का मामला गहराता जा रहा है. जिला सहकारिता कार्यालय ने ऐसे बकायेदारों से ऋण वसूली की जवाबदेही अब सीधे पैक्सों के मत्थे सौंप दी है. पैक्सों को ऋण वसूली के लिए बकायेदारों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया […]
बता दें कि विगत 2008 में कर्पूरीग्राम पैक्स के विघटन के बाद चार पैक्सों का निर्माण किया गया था. इसमें कर्पूरीग्राम के अलावा आधारपुर, नीरपुर व बाघी पैक्स शामिल हैं. इधर, आधारपुर समेत कई पैक्स अब तक सहकारिता विभाग पर पैक्स की परिसंपत्ति, अंश व दायित्व बांटने की सालों से मांग करते रहे हैं.
ऐसे में इन पैक्सों में जमा राशि को लेकर भी विवाद चल रहा है. ऐसे में जब तक पैक्स की परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला साफ नहीं होता है. ऐसे में बकायेदारों से ऋण वसूली का भी मामला फंसता दिखाई दे रहा है. सहायक निबंधक सहयोग समिति ने पैक्स अध्यक्षों की शिकायत पर पहले ही जांच के निर्देश दिया हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक विभाग ने नहीं बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है