जंक्शन का बदलेगा लूक

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन का रिमॉडलिंग किया जायेगा. इसमें जंक्शन के दोनों ही छोड़ के सर्कुलेटिंग एरिया को सुधारा जायेगा. अगले दो महीने में जंक्शन के दोनों ही छोड़ पर लगाये जा रहे लिफ्ट चालू हो जायेंगे. इससे भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी. वहीं साफ-सफाई पर बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:28 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन का रिमॉडलिंग किया जायेगा. इसमें जंक्शन के दोनों ही छोड़ के सर्कुलेटिंग एरिया को सुधारा जायेगा. अगले दो महीने में जंक्शन के दोनों ही छोड़ पर लगाये जा रहे लिफ्ट चालू हो जायेंगे. इससे भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी. वहीं साफ-सफाई पर बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यह बातें समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जंक्शन का रिमॉडलिंग के लिए निरीक्षण किया गया है.

उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लगी बाइक व साइकिल को देख नाराजगी जतायी. सभी को प्रॉपर ढंग से पार्किंग स्टैंड में लगवाने का निर्देश दिये. इस दौरान दो साइकिल को जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश आरपीएफ को दिये. कर्मचारियों के पार्किंग स्टैंड का विस्तार करने पर भी चर्चा हुई. यात्री सहायक ने बाथरूम में पानी न आने की समस्या डीआरएम को बतायी.

इस पर वे यात्री सहायक के हॉल में भी गये, वहां रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये. एसएस यात्री सुविधा में इजाफा करने के लिए अशोक कुमार को हर महीने ऑब्जरवेशन रिपोर्ट भेजने को कहा है. इस दौरान सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीएमइ दिलीप कुमार, डीइएन पी तिवारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version