दिसंबर में चालू होगा एफओबी
समस्तीपुर : समस्तीपुर शहवासियों के लिए अच्छी खबर है. बहुप्रतिक्षति माधुरी चौक को मालगोदाम चौक से जोड़नेवाला एएफओबी दिसंबर माह में शुरू हो जायेगा. इससे दो पहिया चालक अब जाम में नहीं फंसेंगे. एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के साथ ही प्लेट जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. दोनों हिस्से में ढलाई हो चुकी […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर शहवासियों के लिए अच्छी खबर है. बहुप्रतिक्षति माधुरी चौक को मालगोदाम चौक से जोड़नेवाला एएफओबी दिसंबर माह में शुरू हो जायेगा. इससे दो पहिया चालक अब जाम में नहीं फंसेंगे. एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के साथ ही प्लेट जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. दोनों हिस्से में ढलाई हो चुकी है.
बुधवार को एफओबी के बीच के मुख्य हिस्से में ढलाई शुरू की जायेगी. इसी सप्ताह में ढलाई का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद एफओबी के दोनों ओर रेलिंग लगायी जायेगी. इसके नीचे से ओएचइ तार गुजर रहा है. ऐसे में आवेश आने की संभावना रहती है. इसे लेकर ट्रैक्शन गार्ड लगाया जायेगा. इस एफओबी के निर्माण में करीब एक करोड़ 80 लाख की लागत
आयी है. सीनियर डीइएन थ्री संजय कुमार इसके निर्माण कार्य की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
बता दें कि एफओबी का निर्माण कार्य अक्तूबर महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, बालू का अभाव हो गया था. इसके बाद नवंबर तक का लक्ष्य दिया गया है. इस समय सीमा में एफओबी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुछ सेफ्टी कार्य भी होगा.
नवंबर तक एफओबी निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य इंजीनियरिंग विभाग को दिया गया है. इसी वर्ष इसे चालू भी कर दिया जायेगा. एफओबी निर्माण के दौरान पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.
रवींद्र कुमार जैन, डीआरएम,