15 बोतल शराब के साथ कारोबारी समेत दो धराये

वारिसनगर : मथुरापुर ओपी स्थित बाजार समिति मुक्तापुर परिसर की एक दुकान से पुलिस ने बुधवार की सुबह 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस क्रम मेंं शराब कारोबारी को भी दबोचने मेंं पुलिस को सफलता मिली है. छापेमारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष परमानंदलाल कर्ण ने किया. बताया गया है कि पुलिस को दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:49 AM

वारिसनगर : मथुरापुर ओपी स्थित बाजार समिति मुक्तापुर परिसर की एक दुकान से पुलिस ने बुधवार की सुबह 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस क्रम मेंं शराब कारोबारी को भी दबोचने मेंं पुलिस को सफलता मिली है. छापेमारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष परमानंदलाल कर्ण ने किया. बताया गया है कि पुलिस को दुकान मेंं शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ओपी अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार समिति परिसर स्थित सत्तू की दुकान दबिश दी.

पुलिस को देखते ही दुकानदार दुकान छोड़ कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना परिचय मथुरापुर निवासी रामलाल महतो के पुत्र शिव कुमार महतो के रूप मेंं दिया. जब उसकी दुकान की पुलिस ने तलाशी ली तो वहां छुपा कर रखे ओसीब्लू ब्रांड के 180 एमएल के भरे हुए 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने शराब के साथ उसे पकड़ कर ओपी लाया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत मेंं जेल भेज दिया गया है.

दूसरी ओर दौलतपुर गांव से 5 अक्तूबर की रात 117 पेटी विदेशी शराब बरामदगी के मामले का तीसरा आरोपी मो. कादीर को उसके घर से मंगलवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत मेंं जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि उक्त कांड मेंं कुल आठ आरोपितों में से तीन ने जहां न्यायालय मेंं समर्पण किया, वहीं तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. बाकी बचे दो आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version