सीट कन्फर्म हुई, पर सत्याग्रह एक्सप्रेस में नहीं लगा अतिरिक्त कोच

यात्री दिल्ली जाने से हुए वंचित, निराश लौटे घर चार्ट में 80 यात्रियों की सीट हुई थी कन्फर्म यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की शिकायत, समस्तीपुर रेलमंडल में हड़कंप समस्तीपुर : एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रक्सौल से आनंद विहार जानेवाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के चार्टिंग के दौरान यात्रियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:50 AM

यात्री दिल्ली जाने से हुए वंचित, निराश लौटे घर

चार्ट में 80 यात्रियों की सीट हुई थी कन्फर्म
यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की शिकायत, समस्तीपुर रेलमंडल में हड़कंप
समस्तीपुर : एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रक्सौल से आनंद विहार जानेवाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के चार्टिंग के दौरान यात्रियों की सीट अतिरिक्त कोच में कन्फर्म तो कर दी गई. लेकिन उक्त रजिर्वड स्लीपर कोच को रेलवे ट्रेन में लगाना भूल गई. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा है. यात्रियों को रिफंड के लिये टीडीआर फाइल करना पड़ा है. इस मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ, जब मंत्रालय से इसकी शिकायत यात्री अतुल कुमार ने की.
इससे समस्तीपुर रेलमंडल में हड़कंप मच गया. डीआरएम रवींद्र कुमार ने तुरंत मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिया है. बता दें कि यह वाकया 20 नवंबर को रक्सौल से आनंद विहार जानेवाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के साथ हुआ है. यात्री अतुल ने बताया कि, नरकटियागंज से आनंद विहार के लिये वह सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट ले रखा था. 20 नवंबर को उसे मैसेज आया कि, उसका बर्थ कन्फर्म हो चुका है.
ट्रेन के एसई1 कोच का 72 नंबर सीट उसका कन्फर्म हुआ. उसके बाद वह अपना सामान पैक कर ट्रेन पकड़ने जंकशन पहुंचे. लेकिन ट्रेन के आते ही उसके होश उड़ गये. ट्रेन में एसई1 नाम की कोई अतिरिक्त कोच नहीं लगी हुयी थी. इसके बाद उस कोच के यात्रियों ने इसकी शिकायत सीटीआई व स्टेशन मास्टर की. लेकिन वहां से कोई उचित जवाब नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 80 यात्रियों का उस अतिरिक्त कोच में सीट कन्फर्म हुआ था. कोच नहीं लगने के कारण सभी दिल्ली जाने से वंचित हुये. बाद में उन्हें निराश घर को लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version